Congress President Rahul Gandhi is on campaign trail of Kerala, visited the ancient Thirunelli Temple and performed rituals at Papanasini River . Actually, Rahul Gandhi have special connection with Thirunelli Temple and there is also special political reason to visit the religious place.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड के थिरुनेल्ली मंदिर में दर्शन किया और उन्होंने उसी मंदिर में अपने पुर्वजों और पुलवामा हमले में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना भी की । इस मंदिर से जुड़ी राहुल गांधी का भावनात्मक और राजनीतिक दोनों ही कनेक्शन है और यहीं वजह है कि उन्होंने इसी मंदिर में आकर पूजा अर्चना की ।
#Rahulgandhi #Thirunellitemple #Wayanad